शराब की दुकान के विरोध में क्षेत्रवासियों का प्रदर्शन
Saharanpur News - सहारनपुर के विश्वकर्मा चौक पर शराब की नई दुकान के विरोध में क्षेत्रवासियों ने पार्षदों के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के पास शराब की दुकान खोलना उनकी भावनाओं...

सहारनपुर विश्वकर्मा चौक पर शराब की नई दुकान खुलने के विरोध में पार्षदों के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया और दुकान स्थानांतरित नहीं किए जाने पर अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया।
मंगलवार को वार्ड 37 में विश्वकर्मा चौक पर आबकारी विभाग द्वारा खोली गई दुकान के मुहूर्त के समय क्षेत्रवासी एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया। पार्षद गौरव कपिल ने बताया कि आबकारी अधिकारी को लगातार संपर्क किया गया परंतु उनके द्वारा किसी प्रकार भी समस्या के समाधान हेतु कोई प्रयास नहीं किया गया। भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के पास शराब की दुकान का आवंटन क्षेत्र वासियों की भावनाओं व आस्था को ठेस पहुंचाने वाला निंदनीय कार्य है। हिम्मतनगर पार्षद कपिल धीमान और नाजिरपुरा पार्षद राजकुमार शर्मा, बोधराम धीमान,मदनसिंह,अभिनंदन सैनी,पवन गांधी, अमित गोल्डी, हेमंत धीमान, श्रवण धीमान, अरुण धीमान,तरुण शर्मा, संजू धीमान, आशु धीमान, मीनू शर्मा,बिनादेवी,आकांशा, रचना,सीमा,दयावती,आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।