रात में भी बिजली आपूर्ति बाधित होने से बढ़ी परेशानी
क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के कारण लोगो का जीना दुश्वार हो गया है। उमस भरी भीषण गर्मी में नगर के अधिकांश क्षेत्र में शुक्रवार शाम से बाधित हुई बिजली आपूर्ति देर रात सुचारू हो...
क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के कारण लोगो का जीना दुश्वार हो गया है। उमस भरी भीषण गर्मी में नगर के अधिकांश क्षेत्र में शुक्रवार शाम से बाधित हुई बिजली आपूर्ति देर रात सुचारू हो सकी। जबकि शनिवार को भी दिनभर बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे क्षेत्र के लोगों में पॉवर कॉपोरेशन के प्रति रोष व्याप्त है।
देवंबद नगर क्षेत्र मे गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है। आलम यह है कि शुक्रवार को शाम के समय बंद हुई बिजली आपूर्ति देर रात सुचारू हो सकी। जबकि शनिवार की अल सुबह भी आपूर्ति ठप हो गई। जो देर शाम तक ही सुचारू हो सकी।
इससे नगर के मोहल्ला गुज्जर्रवाड़ा, जोशीवाड़ा, कानूनगोयान, चाहपारस, रविदास मार्ग, मोरी तेलियान, मीना बाजार, मेन बाजार, छिम्पीवाडा, मोहल्ला मनिहारान मोहल्ला शेख सहित लाईन नंबर 2 से जुड़े अन्य क्षेत्र के लोगों को गर्मी से जूझना पड़ा। बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण इंवर्टर भी दम तोड़ने लगे। इतना ही नहीं सर्वाधिक परेशानी बिजली आपूर्ति होने के बाद लो वोल्टेज के कारण परेशानी हो रही है। इससे पंखे न चलने के कारण बच्चे भी परेशान रहे।
पॉवर कॉपोरेशन के एसडीओ अमित त्यागी ने बताया कि ओवर लोडिंग के चलते एचटीलाईन के तार टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार नगर में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी करके एसी चलाए जा रहे हैं। जिसकी धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है और शीघ्र ही नगर मे चेकिंग अभियान चलाया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।