Prime Minister s TB-Free India Campaign 76 Villages Honored in Saharanpur टीबी मुक्त 76 ग्राम पंचायतों के प्रधान सम्मानित, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPrime Minister s TB-Free India Campaign 76 Villages Honored in Saharanpur

टीबी मुक्त 76 ग्राम पंचायतों के प्रधान सम्मानित

Saharanpur News - सहारनपुर में विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सम्मान समारोह हुआ। इसमें 76 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित किया गया। 68 पंचायतों के प्रधानों को कांस्य और 8...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 30 March 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
टीबी मुक्त 76 ग्राम पंचायतों के प्रधान सम्मानित

सहारनपुर शनिवार को विकास भवन स्थित सभागार में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें टीबी मुक्त घोषित की गई 76 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया।

सीडीओ सुमित आर महाजन, सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार और जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा द्वारा पहली बार टीबी मुक्त हुई 68 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को कांस्य और लगातार दो वर्षों तक टीबी मुक्त पंचायत बनाए रखने पर आठ ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सिल्वर रंग की प्रतिमा दी गई। इसके अलावा निक्षय पोषण योजना में सहयोग करने के लिए आईटीसी के फाइनेंस हेड सौरभ चक्रवर्ती को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। 100 दिवसीय टीबी अभियान में सहयोग देने वाले सेंटर और एनटीइपी स्टाफ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सर्वेश कुमार ने जनपद की टीबी मुक्त पंचायतों की उपलब्धियां साझा की और टीबी मुक्त पंचायत बनाने की गाइडलाइन्स प्रस्तुत की। इस दौरान एसीएमओ डॉ कपिल देव, जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़, संदीप, पामिश, रिया और एमपी सिंह चावला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।