गांधी जयंती को लेकर अधिकारियों की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश
गांधी जयंती से पहले एडीएम रजनीश कुमार मिश्र और एसपी अभिमन्यु मांगलिक की बैठक हुई। बैठक में प्रभात फेरी, सफाई व्यवस्था, खादी प्रदर्शनी, रक्तदान शिविर और अन्य आयोजनों पर चर्चा की गई। 2 अक्टूबर को...
गांधी जयंती से पूर्व शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को आयोजित बैठक में एडीएम रजनीश कुमार मिश्र और एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने भाग लिया। बैठक में प्रभात फेरी, सफाई व्यवस्था, खादी प्रदर्शनी एवं सूत कताई, रक्तदान शिविर, सर्व धर्म सभा, भाषण प्रतियोगिता, मद्य निषेध, वृक्षारोपण, पैदल चाल प्रतियोगिता, सहभोज आदि बिंदूओं पर चर्चा की गयी। एडीएम एफ रजनीश कुमार मिश्र ने बताया कि दो अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज प्रात: आठ बजे फहराया जाये। सरफराज खान, सुरेन्द्र कपिल, महेन्द्र तनेजा, दलजीत सिंह कोचर, राजेश जैन, जयनाथ शर्मा, ब्रित चावला, आमिर खान सहित डिप्टी कलेक्टर दीपक कुमार और तहसीलदार सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।