महत्वपूर्ण: हजरत कुतबे आलम का सालाना 501वां उर्स आज से
Saharanpur News - गंगोह में शेख अब्दुल्ल कुद्दुस रहमतेइलाही का 501वां उर्स 24 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। हरियाणा वालों की धर्मशाला में जायरीनों के लिए भंडारा शुरू हो चुका है। उर्स की शुरुआत कुरआन पाठ से होगी, और 26...
गंगोह। शेख अब्दुल्ल कुद्दुस रहमतेइलाही हजरत कुतबे आलम का सालाना 501वें उर्स की तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम मंगलवार 24 दिसम्बर से शुरू होने जा रहे है। उधर बाबा हरिदास मार्ग स्थित हरियाणा वालों की धर्मशाला में जायरीनों के आने के साथ ही भंडारा शुरु हो गया है। नगर में सराय पट्टी क्षेत्र में लगने वाला हजरत कुतबे आलम का सालाना उर्स मंगलवार से शुरू हो रहा है। उर्स की शुरूआत तिलावत कलामूल इलाही कुरआन खानी पवित्र कुरान पाठ से होगी। अगले दिन से हजरत शेख सादिक दरगाह परिसर में स्थित मामू मौला बख्श की मजार पर जायरीनों की भारी भीड़ जुटेगी। इसी दिन हिन्दु जायरीन जुलूस चादर शरीफ निकालेंगें। हरियाणा से आए जायरीन भगत मोहन लाल व सुशील जैन की सदारत में संत बाबा हरिदास पर धर्मध्वजा व चादर चढ़ाएंगे। उर्स का प्रमुख पर्व जुलूस जुब्बा शरीफ 26 दिसंबर गुरूवार को परम्परागत हर्षोल्लास से निकाला जायेगा। 27 दिसम्बर को संग्रहित तबर्ररूकात की जियारत कराई जाएगी। उर्स को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दरगाहों को सजाया संवारा गया है। जायरीनों के ठहरने व खानपान की तमाम व्यवस्थायें हो गई है। मेले में दुकानें व खेलतमाशे लगाने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। नगरपालिका परिषद भी अपनी तैयारियों में जुटी है। नाले व नालियों में एंटी लार्वा का छिडकाव कराया गया है। इस पूरे क्षेत्र में फागिंग भी कराई जा रही है। यात्रियों के ठहरने के स्थान पर भी भीड़ जुटना शुरू हो गई है। कोतवाली पुलिस ने भी उर्स में विशेष स्टाफ की तैनाती करदी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।