Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPregnant Woman Alleges Forced Abortion by Husband in USA Police Investigation Underway

बेटी से नफरत, पति ने अमेरिका में जबरन करा दिया पत्नी का गर्भपात

Saharanpur News - कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की विवाहिता ने अपने पति पर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। अमेरिका में पति ने अल्ट्रासाउंड कराया, जिसमें गर्भ में बेटी होने का पता चला। पीड़िता का कहना है कि पति ने उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 1 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
बेटी से नफरत, पति ने अमेरिका में जबरन करा दिया पत्नी का गर्भपात

कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता के गर्भवती होने पर पति अल्ट्रासाउंड कराया। उस समय विवाहिता पति के साथ अमेरिका में थी। आरोप है कि गर्भ में बेटी होने का पता लगने पर जबरन दवा खिलाकर उसका गर्भपात कराया। पीड़िता ने पति और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला थाने में दर्ज कराए केस में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 27 जुलाई 2015 को करनाल निवासी युवक हुई थी। शादी में मायके पक्ष ने दहेज का सभी सामान दिया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की खातिर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

19 सितंबर 2017 को उसने बेटी को जन्म दिया। कुछ समय बाद वह अपने पति और बेटी के साथ अमेरिका चली गई थी। आरोप है कि जब वह दोबारा गर्भवती हुई तो पति ने अमेरिका में ही उसका अल्ट्रासांड कराया, जिसमें गर्भ में बेटी होने का पता लगा। आरोप है कि पति ने विवाहिता की मर्जी के बिना दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने अमेरिका से लौटकर महिला थाने में शिकायत की। ससुरालियों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ---- वर्जन:- पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।----व्योम बिंदल, एसपी सिटी ---------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें