प्रताप नगर में मंगल बाजार लगाने पर रोक, थाने पर हंगामा
प्रताप नगर में मंगल बाजार को लेकर व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों के बीच विवाद हो गया। सांसद इमरान मसूद और एमएलसी शाहनवाज ने थाने पर पहुंचकर बैठक की, जिसमें फैसला हुआ कि नगर निगम की लिखित अनुमति के...
प्रताप नगर में मंगल बाजार लगाए जाने को लेकर हंगामा हो गया। बाजार लगाने वाले व्यापारियों ने थाने पर पहुंचकर हंगामा किया। सूचना पर सांसद इमरान मसूद एमएलसी शाहनवाज थाने पर पहुंचे। जहां पर बाजार लगाने वालों और विरोध करने वालों के बीच बैठक हुई। उधर, पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि नगर निगम द्वारा लिखित में बाजार को अवैध बताया गया है। जिस कारण यहां पर बाजार नहीं लगने दिया जाएगा। प्रताप नगर रायवाला के आसपास मंगल बाजार लगता आ रहा है। बताया जा रहा है कि दुकानदार अपनी फडी अब प्रताप नगर में भी लगाने लगे थे। जिससे स्थानीय नागरिकों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने नगर निगम से इसकी शिकायत की थी। शिकायत के बाद नगर निगम ने जांच की तो पता चला कि प्रताप नगर और रायवाला में कभी भी मंगल बाजार को अनुमति नहीं दी गई थी। अवैध रूप से ही एक बाजार भर रहा था।
पिछले सप्ताह नगर निगम की टीम ने बाजार में अनाउंस कर दिया था। साथ ही थाना मंडी पुलिस को भी पत्र लिखकर बाजार को न लगने देने को कहा था। मंगलवार सुबह जब व्यापारी पहुंचे तो पुलिस ने बाजार लगाने से इंकार कर दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में व्यापारी थाने पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही सांसद इमरान मसूद व एमएलसी शाहनवाज भी थाने में पहुंच गए। उन्होंने स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों के बीच वार्ता कराई। लेकिन, लोगों ने बाजार न लगाए जाने की ही बात कही। जिस पर पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक नगर निगम लिखित में नहीं देगा। तब तक बाजार नहीं लगने दिया जाएगा।
--वर्जन
बाजार लगाए जाने को लेकर कुछ स्थानीय लोगों की समस्याएं हैं। जिस कारण दोनों पक्षों में वार्ता कर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे व्यापारियों को रोजगार भी चलता रहे। साथ ही स्थानीय लोगों को भी जाम से ने निजात मिल सके।
-इमरान मसूद, सांसद सहारनपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।