आठ निलंबित शिक्षकों की पोर्टल बंद होने से रुकी बहाली
सहारनपुर में पोर्टल बंद होने के कारण आठ निलंबित शिक्षकों की बहाली रुकी हुई है। पिछले कई महीनों से ये शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पोर्टल न चलने के कारण उनकी बहाली...
सहारनपुर। पोर्टल बंद होने से बेसिक के निलंबित हुए आठ शिक्षकों की बहाली रुकी हुई हैं। जिले में निलंबित शिक्षकों अपनी बहाली का इंतजार हैं। लेकिन पोर्टल के बंद होने के कारण शिक्षकों की बहाली नहीं हो पा रही हैं। विभिन्न मामलों में निलंबित चल रहे शिक्षक विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। पिछले कई माह से पोर्टल बंद होने के कारण शिक्षकों को इस समस्या के कारण जूझना पड़ रहा हैं। विभागीय जांच पूरी होने के बाद भी निलंबित शिक्षक बहाल नहीं हो पा रहे हैं। जिलेभर के विभिन्न मामलों में निलंबित हुए आठ शिक्षकों को पोर्टल बंद होने के कारण दिक्कतों का सामना पड़ रहा हैं। संबंधित शिक्षक अपनी बहाली के लिए शिक्षक बेसिक विभाग कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। पिछले कई माह से विभागीय कार्यालय के चक्कर लगा रहे निलंबित शिक्षकों की पोर्टल से जुड़ी समस्या का समाधान नहीं निकल पाया हैं। शिक्षकों को अभी पोर्टल चलने का इंतजार हैं। हालांकि पोर्टल के संचालित होने का कोई निर्धारित समय नहीं हैं। इससे पहले बीएसए के पास ही निलंबित शिक्षकों को बहाल करने का अधिकार था। लेकिन शासन का ओर से निलंबित शिक्षकों की बहाली के लिए एक पोर्टल लांच किया गया था। उसके माध्यम से ही शिक्षकों की बहाली होगी। अब बेसिक शिक्षा अधिकारी चाहकर भी शिक्षकों को बहाल नहीं कर पाएगी। शिक्षकों पोर्टल संचालित होने का इंतजार करना पड़ेगा। बिना इसके निलंबित शिक्षकों की बहाली संभव नहीं हैं। अभी जिले में निलंबित हुए आठ शिक्षकों को पोर्टल बंद होने के कारण बाहली का इंतजार हैं।
0-वर्जन
पोर्टल बंद होने के कारण निंलबित हुए शिक्षकों की बहाली नहीं हो पा रही हैं। जिले में आठ निलंबित शिक्षक ऐसे हैं जिनकी बहाली होनी हैं। पिछले कई माह से पोर्टल बंद होने के कारण निलंबित हुए शिक्षकों को बहाल नहीं किया जा सका।
-कोमल, बेसिक शिक्षा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।