Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPolice Uncover Robbery in Makanpur Four Arrested with Stolen Cash and Weapons

लकड़ी व्यापारी से हुई लूट में चार गिरफ्तार

Saharanpur News - पुलिस ने गांव मकनपुर के जंगल में लकड़ी व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा किया। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास चोरी की बाइक, दो तंमचे, और 24 हजार रुपये बरामद किए गए। आरोपियों ने अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 3 Oct 2024 10:54 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस ने कोतवाली की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव मकनपुर के जंगल में लकड़ी व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा गुरुवार को कर दिया। पुलिस ने चोरी की एक बाइक सहित चार आरोपियों को दो तंमचे, चार जिंदा कारतूस और दो खोखों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों ने लूट के 44 हजार रुपये में से बचे हुए 24 हजार रुपये भी बरामद करा दिए। बीती 27 सितंबर को लकड़ी व्यापारी गांव डांकोवाली बाहदुर शाह के साथ गांव मनकपुर के जंगल में चार अज्ञात बदमाशो ने मारपीट कर उससे 44 हजार रुपये की लूट कर ली थी। पुलिस बीते कई दिनों से जांच में लगी ही थी। कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उत्तराखंड के थाना मंगलौर निवासी जुल्फिकार, उत्तराखंड के ही थाना झबरेड़ा के शिवपुर निवासी डोली उर्फ अंकुल एवं थाना झबरेड़ा के ही गांव बहेड़की सादाबाद निवासी रितेश एवं देवबंद थाना क्षेत्र के गांव निहालखेडी निवासी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के मुताबिक आरोपियों ने थाना झबरेडा के इकबालपुर निवासी विशाल के साथ मिलकर गैंग बनाया हुआ है। जिसमे वह मिलकर उप्र. और उत्तराखंड के बार्डर पर लूट की घटनाओें को अंजाम देते हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

=========================

अन्य लूटपाट भी बदमाशों के सामने कबूल

पुलिस पूछताछ में अंकुल और रितेश ने बताया कि उन्होंने इससे पूर्व भी 25 सितंबर को अपने साथी विशाल और अमन सैनी के साथ मिलकर लाठ्ठरदेवा तेल्लीवाला रोड पर नाले की पुलिया के पास एक लड़के के साथ लूटपाट की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें