Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPolice Stop Illegal Mining Transport at UP-Haryana Border by Blocking Routes

अवैध खनन रोकने के लिए दूसरा रास्ता भी बंद कराया

Saharanpur News - पुलिस ने यूपी-हरियाणा सीमा पर अवैध खनन परिवहन रोकने के लिए जेसीबी से खड्डा खोदकर रास्ते को बंद कर दिया। हाल ही में एक महिला की हत्या के बाद, प्रशासन ने लोहे के पिलर लगाकर मुख्य रास्ता भी बंद किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 19 Dec 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन रोकने के लिए दूसरा रास्ता भी बंद कराया

पुलिस ने यूपी-हरियाणा सीमा पर अवैध खनन परिवहन रोकने के लिए जेसीबी से खड्डा खुदवाकर रास्ते को बंद कर दिया। तीन दिन पूर्व सीमा पर बने बांध पर भी प्रशासन द्वारा लोहे के पिलर लगाकर मुख्य रास्ता बंद किया गया था। बीते शनिवार को गांव टाबर निवासी महिला सुरेंद्र कौर की हरियाणा के पोभारी निवासी खनन करने वाले चार लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी काला पुत्र मामुदीन निवासी गांव पोभारी को ट्रैक्टर-ट्राली सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। टाबर गांव के लोगों ने आक्रोश जताते हुए अवैध खनन पर रोक लगाने की प्रशासन से मांग की थी। जिसके बाद एसडीएम संगीता राघव ने हरियाणा-यूपी सीमा पर बने बांध के रास्ते पर लोहे के पिलर लगवाकर मुख्य रास्ते को बंद कराया था। बुधवार को कोतवाल अविनाश गौतम ने पुलिस बल के साथ बांध के बराबर से निकलने वाले रास्ते पर भी जेसीबी से गहरा गड्ढा खुदवाकर बंद करा दिया। इस दौरान गांव पोभारी निवासी कुछ महिलाओं ने रास्ता बंद करने का विरोध भी किया, लेकिन कोतवाल ने उक्त महिलाओं को समझाते हुए कहा कि रास्ता बंद करने की कार्रवाई यूपी की सीमा के अंदर की जा रही है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्वक अवैध खनन परिवहन के रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया है। इस दौरान पालिका कर्मी व पुलिस बल मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें