Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPolice recovered the abducted girl

अपहृत युवती को चिलकाना पुलिस ने किया बरामद

Saharanpur News - चिलकाना थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सप्ताह पहले अपहृत की गई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 31 July 2020 07:13 PM
share Share
Follow Us on

चिलकाना थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सप्ताह पहले अपहृत की गई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

थाना चिलकाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती 24 जुलाई को अपने घ र से लापता हो गई थी। युवती के पिता ने निकट के गांव माहेश्वरी कला निवासी दानिश पुत्र आकिल के खिलाफ थाने पर नामजद तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। उसके बाद पुलिस ने जांच कर गुमशुदगी को अपहरण में बदल कर जांच की कार्रवाई ओर तेज कर दी थी।

शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अपहृत की गई युवती सरसावा में एक स्थान पर खड़ी हुई है। चिलकाना पुलिस ने युवती को वहां से बरामद कर लिया। पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती का अपहरण करने वाले युवक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें