Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPolice Raids Vehicle Scrapping Warehouse in Saharanpur Five Arrested

वाहन काटने के गोदाम पर मारा छापा, पांच को हिरासत में लिया

Saharanpur News - सहारनपुर के गांव हरौड़ा में पुलिस ने वाहन काटने के गोदाम पर छापा मारकर पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को फाइनेंस कंपनी से सूचना मिली थी कि वहां फाइनेंस किए गए वाहनों को काटकर स्पेयर पार्ट्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 28 April 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
वाहन काटने के गोदाम पर मारा छापा, पांच को हिरासत में लिया

सहारनपुर थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव हरौड़ा में पुलिस ने वाहन काटने के एक गोदाम पर छापा मारकर पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को फाइनेंस कंपनी की ओर से फांइनेंस किए वाहनों को काटने की सूचना मिली थी। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

गांव हरौड़ा में वाहन काटने का गोदाम है। पुलिस को सूचना मिली थी कि फाइनेंस किए हुए वाहनों को किश्त न जमा होने पर कंपनी वाहनों को जब्त करती है। इन वाहनों को यहां गोदाम में काटकर स्पेयर पार्ट्स बेचे जाते हैं। पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर कुछ वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बरामद किए। इसके साथ ही पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने काटे जा रहे वाहनों की जांच पड़ताल करते हुए उनके कागजातों की जानकारी की तो उनके बारे में पकड़े गए लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस को देखकर एक कार चालक अपनी आल्टो कार को गोदाम के बाहर ही छोड़कर फरार हो गया। एसपी सिटी व्योम बिंदल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। छानबीन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें