अदालत के आदेश दर्ज मुकदमें में भी पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तारी
जिसके जाने के बाद तीन आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए जबरन अप्रकृतिक यौन संबंध बनाए। और कहा कि यदि हमारे साथ रहना है तो सबकी बीवी बनकर रहना...
अदालत के आदेश पुलिस के लिए क्या मायने रखते हैं इसकी बानगी देवबंद में देखी जा सकती है। दुष्कर्म के आरोपो समेत कई मामलो में न्यायालय ने पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हुए हैं लेकिन पुलिस की मिलीभगत से आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
मोहल्ला कुरैशियान निवासी शीबा ने सीओ से गुहार लगाते हुए कहा कि अदालत के आदेश के बाद भी पुलिस ने उसके आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। जिसके चलते आरोपी उसे लगातार धमकियां दे रहे हैं। पीडिता ने बताया कि बीते वर्ष 23 फरवरी को उसका विवाह बैरुन कोटला निवासी के साथ हुआ था। लेकिन विवाह के बाद से ही आरोपी उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता था और मना करने पर मारपीट करता था।
पीडिता ने बताया कि बीते वर्ष 20 नवंबर को मेरा भाई मुझे साथ लेकर ससुराल आया और पति को समझाबुझाकर एक साथ रहने की सलाह देते हुए चला गया। जिसके जाने के बाद तीन आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए जबरन अप्रकृतिक यौन संबंध बनाए। और कहा कि यदि हमारे साथ रहना है तो सबकी बीवी बनकर रहना पड़ेगा। जिसके बाद पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर न्यायालय का सहारा लेना पड़ा और विवेचक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे उसे जान का खतरा बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।