नाबालिग लड़की की अधेड़ से शादी का प्रयास, पुलिस ने रोका
गंगोह में पुलिस ने नाबालिग लड़की की शादी अधेड़ युवक से कराने के प्रयास को विफल कर दिया। महिला सब इंस्पेक्टर राखी शर्मा ने अपनी टीम के साथ गांव में छापा मारा और शादी की योजना का पता लगाया। पुलिस ने...
गंगोह। कोतवाली अंतर्गत एक गांव निवासी नाबालिग लड़की की शादी अधेड़ युवक के साथ करने के प्रयास को पुलिस ने समय पर पहुंचकर विफल कर दिया। पुलिस के उक्त कदम को सर्वत्र सराहा जा रहा है।
क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की की शादी उसके घरवालों द्वारा अधेड़ व्यक्ति से करने का प्रयास किया जा रहा था। जानकारी मिलते ही महिला सब इंस्पेक्टर राखी शर्मा अपनी टीम के साथ तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंच गई, मगर वहां कुछ कुछ नही मिला। इसके बाद गहन पूछताछ करने पर उन्हें शादी कार्यक्रम के गांव से दूर किसी रिश्तेदार के यहां होने का पता चला। काफी प्रयास के बाद पुलिस वहां पहुंच ही गई। जहां 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की लगभग 45 वर्षीय अधेड़ से शादी की तैयारी चल रही थी। पुलिस दोनों पक्षो के कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले आई और पुलिस ने नाबालिग लड़की की शादी को लेकर कानून का हवाला देकर उन्हें हड़काया। बाद में परिजनों ने नाबालिग की शादी बालिग होने तक न करने की लिखित उद्घोषणा की। इसके बाद ही पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया। इसी दौरान दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी व झगड़ा होने लगा तो पुलिस ने झगड़े पर उतारू अरविंद, आदेश, रविकुमार और रजनीश का शांतिभंग की धारा 151 के अंतर्गत चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।