Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPolice Files Chargesheet in Child Rape and Murder Case

मासूम से रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

Saharanpur News - मासूम से रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया है। सात साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। अभियुक्तों को जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 11 Aug 2024 11:53 PM
share Share
Follow Us on

मासूम से रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

मासूम से रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने अभियुक्तों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने विवेचना के बाद अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया है। साथ ही केस को चिन्हित कर सख्त पैरवी की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा कराने का प्रयास किया जाएगा।

मामलास थाना गागलहेड़ी क्षेत्र का है। बीते 12 मई को एक बच्ची लापता हो गई थी। अगले दिन बच्ची का शव उसी के चाचा के घर के पास मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था तो चौंकाने वाली बात सामने आई थी। सात साल की बच्ची से रेप के बाद उसका गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मृतका की चाची को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिसके बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ था। चाची के प्रेमी गांव के ही युवक शुभम ने पहले बच्ची से रेप किया था और इसके बाद उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।

इसके बाद पुलिस टीम ने मुकदमे की विवेचना की और अभियुक्तों के खिलाफ साक्ष्य संकलन किए। हाल ही में पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया है। पुलिस ने मुकदमे को सख्त पैरवी के लिए चिन्हित किया है।

----वर्जन

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मामले में आरोपपत्र न्यायलय में दाखिल कर दिया है। इस मामले की अदालत में सख्त पैरवी की जाएगी। जल्द से जल्द अभियुक्तों का सजा दिलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें