मार्ग जाम करने के आरोप में नौ लोगों पर मुकदमा
बेहट क्षेत्र में श्रद्धालुओं और स्थानीय युवकों के बीच विवाद के बाद पुलिस ने नौ युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 11 सितंबर को मां शाकंभरी देवी के दर्शनों के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर फायरिंग और...
बेहट क्षेत्र में मां शाकंभरी देवी जा रहे श्रद्धालु और क्षेत्रीय युवकों के बीच हुए विवाद में अब पुलिस ने मार्ग जाम करने वाले नौ युवकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 11 सितंबर को जनपद शामली के कस्बा थाना भवन निवासी कुछ श्रद्धालु डीजे लेकर मां शाकंभरी देवी दर्शनों के लिए जा रहे थे। गांव पांजुवाल के निकट कुछ क्षेत्रीय युवकों के साथ विवाद होने पर फायरिंग व पथराव हुआ था, जिसमें एक युवक को गोली लगी थी। पुलिस ने पथराव और फायरिंग में 15 को नामजद और 40 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस ने मार्ग जाम करने के आरोप में एक और मुकदमा दर्ज किया है।
उप निरीक्षक रॉबिल्स कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धालुओं और लोगों के बीच हुए विवाद का निपटारा कराते हुए श्रद्धालुओं को माता के दर्शन को भेज दिया था। इसके बाद कुछ युवकों ने गांव पांजुवला में शाकंभरी मार्ग पर लकड़ी, डंडे, ईंट पत्थर डालकर रोड को पूरी तरह बंद कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। इस कृत्य से आने जाने वाले व्यक्तियों में भय व्याप्त हो गया और वह वापस भागने लगे। पुलिस ने मौके पर वीडियो की और अतिरिक्त फोर्स को बुलाकर बामुश्किल रोड को खाली कराकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने रोड जाम करने के आरोप में सन्नी गौतम पुत्र अशोक निवासी गांव घुन्ना माजरी कोतवाली देहात, बदर उर्फ इशुब पुत्र मोतराम निवासी गांव घाना खंडी कोतवाली देहात, प्रदीप पुत्र लाल सिंह उर्फ लची गांव घाना खंडी कोतवाली देहात, संजय नौटियाल पुत्र समय सिंह, सावन पुत्र समय सिंह, अनुज कुमार पुत्र राजकुमार उर्फ ढोल्ला, विकास उर्फ पोपिन पुत्र महिपाल निवासीगण मोहल्ला खालसा कस्बा बेहट, अक्षय कुमार पुत्र सुरेश संजू धारीवाल पुत्र सिंगा निवासीगण बड़ी माजरी बेहट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।