मुठभेड़ में गैंगस्टर दो गोकश गोली लगने से घायल
Saharanpur News - सहारनपुर के थाना मिर्जापुर में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हुई। गोकशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। दो गोकशों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक भागने में सफल रहा।...

सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरता देखकर गोकशों ने पुलिस टीम फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो गोकशों के पैर में लगी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में ईलाज कराया, जबकि एक गोकशी का आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपियों के पास से हथियार, गोकशी के उपकरण और बाइक बरामद हुई है। एक आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट मामला भी दर्ज है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि रविवार की रात थाना मिर्जापुर पुलिस टीम आलमपुर नदी के पास चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने एक बाइक पर तीन संदिग्धों को आते देखा। पुलिस ने टॉर्च दिखाकर और इशारा कर आरोपियों को रोकने का प्रयास किया। तभी बाइक सवार बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों की बाइक स्लीप हो गई और गिर गए। आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए पैदल भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो दो आरोपियों के पैर में लगी। घायल होने पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया, जबकि इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।
एसपी देहात ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान सलमान पुत्र वरीश निवासी महमूदपुर माजरा व सलीम पुत्र वहीद निवासी रायपुर थाना मिर्जापुर के रुप में हुई। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में उपचार दिलाया। आरोपियों के पास से दो तमंचे, नौ कारतूस, गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण, बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद हुई है। आरोपी सलमान पर गैंगस्टर एक्ट के मामला दर्ज है। दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास है। इनके खिलाफ गोकशी के केस दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।