पुलिस की मुठभेड़ में तीन गो-तस्कर को लगी गोली, छह गिरफ्तार
Saharanpur News - थाना बिहारीगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव शेरपुर के जंगल में गोतस्कर गोकशी करने की फिराक में हैं। पुलिस ने संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक...

थाना बिहारीगढ़ पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक गोतस्कर घायल हो गया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। वहीं, नानौता पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो गो-तस्करों को गोली लगी। पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। घायल तस्करों जिला अस्पताल में उपचार दिलाया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मंगलवार रात थाना बिहारीगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव शेरपुर के जंगल तस्कर गोकशी करने की फिराक में है। पुलिस टीम तुरंत रवाना हुई और जंगल में चेकिंग की। इसी दौरान दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे और खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा के लिए की जवाबी फायरिंग में तस्कर सहदुल पुत्र अली आलिम निवासी खेड़ी शिकोहपुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि आरोपी का साथी फरार हो गया। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार दिलाया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा, दो कारतूस, गोकशी में प्रयुक्त होने वाले के उपकरण, दो चाकू, कुल्हाड़ी, लकड़ी का गुटका सहित पैकिंग का सामान बरामद किया है। पूछताछ करने पर तस्कर ने पिछले दिनों शेरपुर में हुई गोकशी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना भगवानपुर व थाना क्लेमेनटाउन देहरादून भी मुकदमे दर्ज हैं।
वहीं, नानौता पुलिस मंगलवार रात गांव खुडाना के समीप नहर की पटरी पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक और कार सामने से आती दिखाई दी। पुलिस ने बाइक और कार सवारों को रूकने का इशारा किया। इस पर आरोपी भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की फायरिंग में पैर में गोली लगने से पप्पू पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम व थाना गाजी जनपद अलवर (राजस्थान) व वासिद पुत्र कुदरत अली निवासी समसपुर थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़ घायल हो गए। इसके साथ ही पुलिस ने घेराबंदी कर मेहराजू उर्फ शानू पुत्र अलाउद्दीन निवासी मोहल्ला इकबालनगर कस्बा जोया थाना डिडौली जनपद अमरोहा, शेर सिंह पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम मेहदोरा थाना इगलास जनपद अलीगढ़ और फुरकान पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम रामनगर थाना डिडौली जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन तमंचे, सात कारतूस, बिना नंबर प्लेट की लगी बाइक, एक कार और गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।