तेज गति से चलने वाले 8 ट्रक पकड़े, मुकदमा दर्ज
Saharanpur News - बेहट में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के आदेश पर तेज गति से चलने वाले ट्रकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 8 ट्रकों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। क्षेत्र में बढ़ते...
बेहट। सड़कों पर मौत बनकर तेज गति से दौड़ रहे ट्रकों और चलाने वालों की अब खैर नहीं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के आदेश पर पुलिस उपाधीक्षक बेहट अभितेष सिंह ने सर्किल में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तेज गति से ट्रक चलाने वाले 8 ट्रकों को पकड़ा है। पकड़े गए ट्रकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । क्षेत्र में खनन लेने जाने वाले और खनन लेकर आने वाले ट्रक, डंपर सड़कों पर तेजी से दौड़ते है और छोटे वाहनों वालो पर मौत बनकर टूटते है। हाल ही में तेज गति से चलने वाले ट्रकों से हुए हादसों को नजर में रखते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने तेज गति से चलने वाले ट्रकों पर कार्यवाही के आदेश दिए है पुलिस उपाधीक्षक बेहट अभितेष सिंह ने बताया कि तेज गति से चलाने वाले 8 ट्रकों को पकड़ा है। 2-2 ट्रक बेहट कोतवाली और मिर्जापुर थाना क्षेत्र में पकड़े है जबकि 4 ट्रकों को बिहारीगढ़ इलाके में पकड़कर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि तेज गति के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए ये कार्यवाही की गई है और आगे भी जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।