पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ पैदल मार्च निकाला
Saharanpur News - बड़गांव में महाराणा प्रताप जयंति को लेकर पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ पैदल मार्च निकाला। थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, और...

बड़गांव। महाराणा प्रताप जयंति को लेकर पुलिस ने गुरुवार को अर्धसैनिक बल के साथ कस्बा सहित कई गांव में पैदल मार्च निकाला। थानाध्यक्ष विनय शर्मा और मौरा चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने पुलिसबल व अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ पैदल मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। शुक्रवार को कस्बे सहित शिमलाना,मिर्जापुर में महाराणा प्रताप जंयति के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंति शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैव पुलिस द्वारा अर्द्ध सैनिक बल सहित बड़गांव, शब्बीरपुर, ,दल्हेडी, नयागांव आदि में पैदल मार्च निकाला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।