Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरPolice Clash with Cow Smugglers One Injured Three Escape

मुठभेड़ में एक गोतस्कर को लगी गोली

पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ में एक गोतस्कर घायल हो गया। तीन अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने एक जिंदा गोवंश और कटान के उपकरण बरामद किए। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बेसहारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 26 Sep 2024 11:29 PM
share Share

पुलिस और गोकशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में एक गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गया। हालांकि इस दौरान तीन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने एक जिंदा गोवंश और कटान के उपकरण समेत आरोपी से एक तमंचा बरामद किया। देवबंद कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव तल्हेड़ी खुर्द-मानकी रोड स्थित चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कटान के लिए आवारा गोवंश को ले जा रहे चार लोगों को ललकारा तो एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जावाबी फायरिंग में एक गोतस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि तीन अन्य गोतस्कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक आरोपी सड़कों पर बेसहारा घूमने वाले गोवंशों को पकड़कर उनका कटान कर क्षेत्र में गोमांस की तस्करी करते थे। आरोपी की पहचान कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलास अकबरपुर निवासी मुजीबुर्रहमान उर्फ छोटा है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह और उसके साथी बेसहारा घूमने वाले गोवंश को पकड़कर उनका जंगल में कटान करते थे। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मुजीबुर्रहमान के खिलाफ पहले भी गोकशी, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। बताया कि आरोपी का उपचार करा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

0-वर्जन--

-देवबंद में गोकशी करने वाले गिरोह का एक सदस्य मुठभेड़ में घायल हो गया है। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सागर जैन, एसपी ग्रामीण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें