पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो चोरों को पकड़ा

फतेहपुर पुलिस ने मंगलवार रात चेकिंग के दौरान कलसिया हाइवे से मुटभेड़ के बाद दो बदमाशों को चोरी की बलेरो सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 14 Jan 2021 03:18 AM
share Share

छुटमलपुर। फतेहपुर पुलिस ने मंगलवार रात चेकिंग के दौरान कलसिया हाइवे से मुटभेड़ के बाद दो बदमाशों को चोरी की बलेरो सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, चाकू व पुराने टायर भी बरामद किए है।

बुधवार को एसओ मनोज चौधरी ने बताया कि मंगलवार रात कलसिया हाइवे पर मांडूवाला गांव के समीप एक बोलेरो चालक पुलिस को चेकिंग करते देख गाड़ी पीछे मोड़ने लगा। रुकने का इशारा करने पर उसमें बैठे तीन लोगों ने पुलिस पर फायर झौंक दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए बलेरो में सवार दो लोगों को पकड़ लिया। जबकि एक मौके से फरार हो गया। एसओ के अनुसार पकडे गए बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद हुआ है। जांच पड़ताल करने पर बलेरो भी चोरी की पाई गई है। उसमें 24 पुराने टायर लदे है। पकडे गए बदमाशों में सरफराज पुत्र अकबर निवासी अंबेहटापीर थाना नकुड़ पर 13 और हसीन पुत्र मुस्तकीम निवासी नई कॉलोनी थाना तीतरों पर चार मुकदमे दर्ज है। उन्होंने फरार साथी का नाम आजाद निवासी चिलकाना बताया है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए बदमाशों को भेजा जेल दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें