Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरPolice arrived with friend 39 s cake celebrated birthday

दोस्त की तरफ से केक लेकर पहुंची पुलिस, मनाया जन्मदिन

लॉकडाउन के चलते पुलिस लगातार लोगों की मददगार साबित हो रही है। कभी किसी पीड़ित की मदद करती तो कभी किसी को खुशी मनाने का मौका...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 13 May 2020 10:44 PM
share Share

लॉकडाउन के चलते पुलिस लगातार लोगों की मददगार साबित हो रही है। कभी किसी पीड़ित की मदद करती तो कभी किसी को खुशी मनाने का मौका देती। ऐसा ही एक मामला गंगोह में आया है। दोस्त ने एमबीबीएस की छात्रा के जन्मदिन पर गंगोह की अनमुति मांगी तो पुलिस केक लेकर छात्रा के घर पहुंच गई। इसके वीडियो कॉल से जन्म दिन मनवाया।

गंगोह के रामबाग कालोनी निवासी मुस्कान चंडीगढ़ में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। लॉकडाउन के कारण वह इस समय गंगोह में अपने घर पर ही आई हुई है। 12 मई को मुस्कान का जन्मदिन हैं। जिस कारण चंडीगढ़ निवासी उसकी दोस्त तन्वी पटवारी ने इंस्पेक्टर गंगोह को फोन कर गंगोह आने की अनुमति मांगी थी। तन्वी ने कहा था कि वह अपनी दोस्त के जन्मदिन में आना चाहती है। जिस कारण उसे आने की अनुमति दी जाए। इंस्पेक्टर भगवत सिंह ने इस संबंध में एसपी देहात विद्यागसार मिश्र से बात की। तो उन्होंने लॉकडाउन होन के कारण अनुमति देने सेतो इंकार कर दिया। लेकिन, दोस्त का जन्मदिन मनाने का आश्वासन दिया।

इसके बाद गंगोह पुलिस मुस्कान के घर पर केक लेकर पहुंच गई। पुलिस जन्मदिन में शामिल हुई और वीडियो कॉल कर तन्वी के सामने ही केक काटा गया। पुलिस द्वारा किये गये इस कार्य की इस किसी ने प्रशंसा की है। साथ ही तन्वी और मुस्कान ने भी पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें