Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPolice Arrests 15 000 Reward History Sheeter Attempting Murder After Failed Robbery in Saharanpur

15 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Saharanpur News - सहारनपुर की गागलहेड़ी थाना क्षेत्र की शत्रुघन कॉलोनी में लूट करने के इरादे से घुसे बदमाशों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल उर्फ तिगड़ी पर 19 मामले दर्ज हैं और उसके पास से एक तमंचा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 22 Feb 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
15 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

सहारनपुर थाना गागलहेड़ी क्षेत्र की शत्रुघन कॉलोनी में लूट में विफल रहने पर हत्या की कोशिश करने वाले 15 हजार के ईनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक तमंचा, बाइक और कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी पर अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आठ जनवरी को थाना गागलहेड़ी क्षेत्र की शत्रुघन कॉलोनी में सैफ अली खान के घर पर लूट के इरादे से बदमाश घुस गए थे। रात में जाग होने पर दो बदमाशों को कॉलोनी के लोगों घेर लिया था और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। गिरोह में शामिल अन्य बदमाश फरार हो गए। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एक बदमाश की पहचान की। बदमाशों की गिरफ्तारी को पुलिस टीमें लगी हैं। इसी क्रम में पुलिस ने 15 हजार के ईनामी और हिस्ट्रीशीटर बदमाश राहुल उर्फ तिगड़ी पुत्र बिरम सिंह निवासी ग्राम पीपलहेड़ा कोतवाली खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को गांव कोलकी के पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पास से फर्जी नंबर लिखी बाइक, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया उसने अपने साथियों के साथ शत्रुघन कॉलोनी में लूट के इरादे से अपने साथियों के साथ सैफ अली खान के मकान में घुसे थे। लूट में विफल रहने पर फायर कर हत्या की कोशिश की थी।

-----

19 मुकदमें हैं दर्ज, खतौली का हिस्ट्रशीटर है आरोपी

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आरोपी पर सहारनपुर के अलावा मुजफ्फरनगर में अलग-अलग थानों में 19 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी पर थाना गागलहेड़ी से 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी कोतवाली खतौली का हिस्ट्रशीटर अपराधी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें