Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरPolice Arrest Five in Gangoh University Shooting Incident Weapons Seized

विश्वविद्यालय में दबदबा बनाने को छात्रों ने ही की थी फायरिंग, पांच गिरफ्तार

गंगोह में शोभित यूनिवर्सिटी के गेट पर सुरक्षाकर्मी पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पिस्टल, तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 22 Nov 2024 10:54 PM
share Share

गंगोह। शोभित यूनिवर्सिटी गेट पर सुरक्षाकर्मी पर जानलेवा फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्टल, तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। 19 नवंबर को यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी जावेद पुत्र जागीर निवासी बहादरनगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पर सवार 8 युवकों ने गाली-गलौच करते हुए फायरिंग की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना का पर्दाफाश करने में जुट गई। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि यूनिवर्सिटी के ही छात्र सन्नी सैनी और उसके साथी मोहित ने छात्र गर्वित से बदला लेने और यूनिवर्सिटी में दबदबा बनाने के लिए उक्त साजिश रचकर गार्ड पर हवाई फायर किये थे। पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके यूनिवर्सिटी गेट पर गर्वित के इंतजार में कई चक्कर काटने पर जब गार्ड उन्हें टोकता रहा और उनके पीछे बन्दुक लेकर दौडा तो उन्होंने उसे डराने को हवाई फायर किये थे।

कोतवाली प्रभारी रोजंत त्यागी ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गांव मुबारिकपुर निवासी सन्नी सैनी, कमल सैनी, गांव फतेहपुर ढोल्ला निवासी विशाल सैनी, रामपुर मनिहारन निवासी दानिश और अंशुल बताये हैं। उनके पास से एक पिस्टल, दो तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। मुख्य आरोपी सन्नी ने बताया कि यूनिवर्सिटी में पहले हुए झगड़े में उसकी बेइज्जती हुई थी। जिसका बदला लेने और यूनिवर्सिटी में खौफ कायम करने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लान बनाया था। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों का चालान कर जेल भिजवा दिया है। पुलिस टीम में एसआई नीरज कुमार, एचसी अमित कुमार, रिजवान, का. रिंकु व रक्षित रहे।

विवि में दबदबा बनाने के लिये छात्रों ही फायरिंग की थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गार्ड ने बार बार विवि के सामने राउंड लगाने पर टोका तो फायरिंग की थी। एक छात्र से भी बदला लेना चाहते थे।

राहित सजवान, एसएसपी, सहारनपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें