स्मैक तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
Saharanpur News - नकुड़ थाना क्षेत्र में नशा तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला कर छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने तस्कर को 100 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के साथ अभद्रता करने...
नकुड़ थाना क्षेत्र में नशा तस्कर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला कर छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस पर हमले की सूचना से महकमे में हड़कंप मच गया। बाद में पुलिस फोर्स के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आरोपी को जबरन छुड़ाने का प्रयास करने वाली करीब बीस अज्ञात महिलाओं के विरूद्ध भी रिपोर्ट दर्ज की है। रविवार को कोतवाल अविनाश गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नशा तस्करी के आरोपी गांव घाटमपुर निवासी सारिक उर्फ सिंटू को 100 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। कुछ महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया और पुलिस टीम के साथ अभद्रता भी की। कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर करीब 20 अज्ञात महिलाओं के विरूद्ध भी आरोपी को जबरन छुड़ाने व सरकारी कार्य मे बाधा डालने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की है। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है।
0-वर्जन--
-मामले में आरोपी तस्कर गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर के अलावा करीब 20 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिलाओं की पहचान कर गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा है।
सागर जैन, एसपी ग्रामीण, सहारनपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।