Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरPolice Arrest Another Accused in School Bus Firing Incident in Deoband

स्कूल बस पर फायरिंग का एक और आरोपी गिरफ्तार

देवबंद में स्कूल बस पर फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। पहले भी एक किशोर को गिरफ्तार किया गया था। 23 अगस्त को छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस पर फायरिंग की गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 26 Aug 2024 10:19 PM
share Share

देवबंद। छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल की बस पर फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने एक और वांछित आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया दूसरा आरोपी भी थाना सरसावा क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस इस मामले में इससे पूर्व भी एक आरोपित किशोर को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज चुकी है। बीती 23 अगस्त को मकबरा गांव की पुलिया पर सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस पर बुलेट व बाइक सवार आरोपियों द्वारा स्कूल बस पर उस समय फायरिंग कर दी थी जब छुट्टी के बाद बच्चों को छोडऩे दीवालहेड़ी गांव जा रही थी। फायरिंग के दौरान स्कूली बच्चे बाल बाल बच गए थे। इस मामले में बस ड्राइवर रवि कुमार ने एक नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने मामले के नामजद आरोपित 14 वर्षीय किशोर को रविवार को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया था। वहीं, सोमवार को पुलिस ने एक अन्य वांछित आरोपित विशु उपाध्याय को मकबरा की पुलिया से गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित विशु सरसावा (22) थाना क्षेत्र अभिषेक नगर का रहने वाला है। आरोपित के पास से भी एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किए गए है। बताया कि अन्य फरार तीनों आरोपियो को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें