खादी महोत्सव में 20 लाभार्थियों को सौंपी पीएम आवास की चाबी
सहारनपुर में खादी महोत्सव के समापन पर पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत 20 लाभार्थियों को पीएम आवासों की चाबी और प्रमाण पत्र दिए गए। परियोजना निदेशक प्रणय कृष्ण ने बताया कि 18 से 24 नवंबर तक आवास सप्ताह...
सहारनपुर। खादी महोत्सव के समापन के मौके पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत नकुड़, नागल, सरसावा और बलियाखेड़ी ब्लॉक के 20 लाभार्थियों को पीएम आवासों की चाबी और प्रमाण पत्र सौंपे। परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रणय कृष्ण ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के प्रारंभ होने के स्मृति में 18 से 24 नवंबर तक आवास सप्ताह मनाया जा रहा है। कहा वर्ष 2024 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योकि अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ अतिरिक्त घरों के निर्माण की अनुमति के साथ भारत सरकार द्वारा योजना का विस्तार किया गया है। इस लिए 24 नवंबर तक आवास सप्ताह उत्साहपूर्वक मनाने की योजना है। इस दौरान ज़िला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एसएल अग्रवाल, डीएसटीओ अमित कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।