Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरPesticide Seller Accuses Company MR of Stealing 4 Lakh from Shop in Deoband

पेस्टीसाइड की दुकान से चार लाख रुपयों से भरा बैग चोरी

एक पेस्टीसाइड विक्रेता ने कंपनी के एमआर पर दुकान से 4 लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी तहरीर में विक्रेता ने एमआर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विक्रेता का कहना है कि एमआर ने मौका...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 2 Sep 2024 12:12 AM
share Share

पेस्टीसाइड विक्रेता ने कंपनी के एक एमआर पर दुकान में रखे 4 लाख रुपये चोरी कर लेने का आरोप लगाया है। पुलिस को तहरीर में विक्रेता ने एमआर के खिलाफ कार्रवाई कर उसके रुपये दिलाए जाने की मांग की। गांव कुलसत निवासी गोविंद त्यागी ने बताया कि देवबंद स्थित नूरपुर तिराहे पर उसकी पेस्टीसाइड की दुकान है। पुलिस को दी तहरीर में गोविंद ने बताया कि बीते दिन वह अपने घर से दवाइयों की पेमेंट देने के लिए बैग में चार लाख रुपये लेकर आया था। उसके मुताबिक रुपये से भरे बैग को दुकान में बने काउंटर के अंदर रखा हुआ था। आरोप है कि कुछ देर बाद एक कंपनी का एमआर उसकी दुकान पर आया जो करीब तीन घंटे तक वहीं रहा। इस दौरान वह दोपहर केसमय खाना लेने के लिए बाहर गया तो उक्त एमआर ने मौका पाकर काउंटर से रुपये से भरा बैग चोरी कर वहां से फरार हो गया। खाना खाकर जबवह दुकान पर पहुंचा तो कांउटर में से बैग गायब देख उसने तुरंत आरोपी एमआर को फोन किया लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। गोविंद कोतवाली में दी तहरीर में एमआर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसके पैसे वापस दिलाने की मांग की गई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें