वृक्षारोपण की भूमि पर स्थाई निर्माण को कराया ध्वस्त
वृक्षारोपण की जमीन पर अवैध तरीके से खेती करने और अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। एसडीएम नकुड हिमांशु नागपाल ने गांव में पहुंचकर 20 बीघा जमीन को...
वृक्षारोपण की जमीन पर अवैध तरीके से खेती करने और अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। एसडीएम नकुड हिमांशु नागपाल ने गांव में पहुंचकर 20 बीघा जमीन को कब्जे से मुक्त कराया।
एसडीएम नकुड हिमांशु नागपाल ने बताया कि गांव ढुलावाली परगना गंगोह, तहसील नकुड़ के भूमि खसरा संख्या 699 रकबा लगभग 20 बीघा के वृक्षारोपण के लिए पट्टे किये गये थे। पट्टे की भूमि पर वृक्षारोपण न कर खेती करने के साथ ही स्थाई निर्माण कार्य कराया गया था। उन्होंने कहा कि यह प्रकरण संज्ञान मंे आने पर वृक्षारोपण के पट्टे को पूर्व में ही निरस्त कर दिये गये थे। लेकिन पूर्व पट्टाधारक को कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने को तैयार नहीं थे। उन्हांेने कहा कि आज जे.सी.बी. के माध्यम से निर्माण को ध्वस्त करते हुए 20 बीघा सरकारी भूमि को कब्जे में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।