बिजली आपूर्ति न होने से गर्मी से जूझते रहे लोग
ईद उल अजहा पर्व के अवसर पर भी क्षेत्र में देर रात शुरू हुई बिजली की आंख मिचौली दिनभर चलती...
ईद उल अजहा पर्व के अवसर पर भी क्षेत्र में देर रात शुरू हुई बिजली की आंख मिचौली दिनभर चलती रही। जिससे क्षेत्र के लोगो में पॉवर कॉपोरेशन के अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। देवंबद नगर व देहात क्षेत्र मे उमस भरी गर्मी का प्रकोप बढने के साथ ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमराई हुई है।
आलम यह है कि ईद उल अजहा पर्व पर भी शुक्रवार देर रात से शनिवार शाम तक बिजली आंख मिचौली खेलती रही। नगर के मोहल्ला गुज्जर्रवाडा, जोशीवाड़ा, कानूनगोयान, चाहपारस, रविदास मार्ग, मोरी तेलियान, मीना बाजार, मेन बाजार, छिम्पीवाडा, मोहल्ला मनिहारान मोहल्ला शेख सहित लाईन नंबर 2 से जुड़े नगर व देहात क्षेत्र में तो अल सुबह बांधित हुई।
आपूर्ति शनिवार शाम को ही सुचारू हो सकी। जिससे उमस भरी गर्मी से लोग जूझते रहे। त्योहार के दिन भी बिजली आपूर्ति न होने के कारण जलापूर्ति भी नहीं हो सकी। इसके चलते क्षेत्र के लोगो मे पॉवर कॉपोरेशन की नीतियों के खिलाफ रोष व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।