बिजली आपूर्ति ठप होने से गर्मी से दिनभर जूझते रहे लोग

क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के कारण लोगो का जीना दुश्वार हो गया है। उमस भरी भीषण गर्मी में नगर व देहात के अधिकांश क्षेत्र में रविवार को दिनभर आपूर्ति बाधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 26 July 2020 06:33 PM
share Share

क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के कारण लोगो का जीना दुश्वार हो गया है। उमस भरी भीषण गर्मी में नगर व देहात के अधिकांश क्षेत्र में रविवार को दिनभर आपूर्ति बाधित रही। जिससे क्षेत्र के लोगो में पावर कॉपोरेशन के प्रति रोष व्याप्त है। देवंबद नगर क्षेत्र मे गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है।

आलम यह है कि अघोषित कटौती के साथ-साथ आए दिन विद्युत उपकेन्द्रों पर टैक्नीकल समस्यांओं के चलते बिजली आपूर्ति की समस्यां से लोग जूझने को मजबूर हैं। रविवार को भी 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र पर लगे 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर का 11 केवी का केबिल डैमज होने से दिनभर बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी। जिससे नगर के मोहल्ला गुज्जर्रवाडा, जोशीवाडा, कानूनगोयान, चाहपारस, रविदास मार्ग, मोरी तेलियान, मीना बाजार, मेन बाजार, छिम्पीवाडा, मोहल्ला मनिहारान मोहल्ला शेख सहित लाईन नंबर 2 से जुडे नगर व देहात क्षेत्र के लोगों को गर्मी से जूझना पड़ा।

बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण इन्वर्टर भी दम तोड़ने लगें। जिससे पंखे न चलने के कारण बच्चे भी गर्मी के कारण बिल बिला रहे है। पॉवर कॉपोरेशन के एसडीओ अमित त्यागी ने बताया कि टेक्निकल फाल्ट के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। जिसे देर शाम तक सुचारू कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें