पंचायत चुनाव : जिपं सदस्य प्रत्याशियों के 11 नामांकन पत्र खारिज
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए दाखिल किए गए 611 में से 600 नामांकन पत्र दो दिन में सही मिले हैं। जबकि 11 नामांकन पत्र जांच...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए दाखिल किए गए 611 में से 600 नामांकन पत्र दो दिन में सही मिले हैं। जबकि 11 नामांकन पत्र जांच के दौरान सही नहीं पाए गए। जिसके बाद उन्हें खारिज कर दिया गया। वहीं, ग्राम प्रधान व बीडीसी के दर्जनभर नामांकन पत्रों को सही न मिलने पर निरस्त कर दिया गया। देर शाम तक कलेक्ट्रेट और ब्लॉक में नामांकन पत्रों की जांच का सिलसिला चलता रहा।
तीन और चार अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और बीडीसी पदों पर प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। सोमवार से प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई। पहले दिन 336 नामांकन पत्रों की जांच हुई। जिसमें से 300 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही मिले। जबकि तीन नामांकन पत्रों की अस्वीकृत किया गया। तीन विचाराधीन रहे।
इसी तरह मंगलवार को भी नामांकन पत्रों की जांच हुई। जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या 13 में उम्मीदवार अनिल कुमार का नामांकन पत्र इसलिए अस्वीकृत किया गया, क्योंकि वह प्रस्तावक वार्ड 15 का मतदाता है। इसी तरह वार्ड संख्या 15 के प्रत्याशी बबीता ने नामांकन पत्र में पति के नाम की भिन्नता पाई गई। जिसके चलते नामांकन पत्र खारिज किया। वार्ड संख्या 23 की उम्मीदवार प्रिया के नामांकन पत्र में उनके नाम में भिन्नता मिली।
देर शाम तक कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत सदस्य के नामांकन पत्रों की जांच का सिलसिला चलता रहा। दो दिन की जांच में 611 में से 600 नामांकन सहीं मिले हैं। जबकि 11 को सही नहीं मिलने पर निस्तर कर दिया गया। वहीं, ब्लॉक में ग्राम प्रधान और बीडीसी के दर्जनभर नामांकन पत्रों को खारिज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।