कमिश्नर के आदेश पर पंचायत भवन निर्माण की जांच
गांव बहरामपुरा में पंचायत भवन के निर्माण में लाखों के गबन की शिकायत मिलने पर कमिश्नर एवी राजमौलि ने जांच के आदेश दिए है। बुधवार को गांव पहुंचे...
नकुड़। गांव बहरामपुरा में पंचायत भवन के निर्माण में लाखों के गबन की शिकायत मिलने पर कमिश्नर एवी राजमौलि ने जांच के आदेश दिए है। बुधवार को गांव पहुंचे डीपीआरओ ने मामले की जांच कर रिपोर्ट कमिश्नर को भेजी है।
कुछ दिन पूर्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम पंचायत बहरामपुरा में निर्माणाधीन पंचायत भवन के निर्माण में लाखों रुपये के गबन की शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर कमिश्नर एवी राजमौलि ने डीपीआरओ को मामले की जांच के आदेश दिए थे। बुधवार को डीपीआरओ उपेंद्रराज सिंह ने गांव में पहुंचकर निर्माण स्थल की जांच की व ग्रामीणों से भी मामले की बाबत जानकारी ली। ग्राम पंचायत अधिकारी चैनपाल ने बताया कि गांव बहरामपुरा में 12 लाख़ की लागत से बनने वाले पंचायत भवन का प्रस्ताव भेजा गया था। करीब तीन माह पूर्व 14वें वित्त से पंचायत भवन निर्माण की एक लाख़ 35 हजार रुपये की धनराशि मिली। जिससे मनरेगा के तहत निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। पूरी धनराशि अभी प्राप्त नही हुई है, इसलिए गबन के आरोप निराधार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।