जरुरत पड़ी तो लिए जाएंगे ऑक्सीजन सिलेंडर

कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न पड़े, इसलिए जिला प्रशासन की तरफ से हर कदम उठाए जा रहे है। डीएम और एसएसपी ने शारदा नगर में ऑक्सीजन सप्लायरों से बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 22 April 2021 03:25 AM
share Share

कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न पड़े, इसलिए जिला प्रशासन की तरफ से हर कदम उठाए जा रहे है। डीएम और एसएसपी ने शारदा नगर में ऑक्सीजन सप्लायरों से बात की और उन्हें कहा गया कि ऑक्सीजन की जरुरत पड़ेगी तो उनसे सिलेंडर लिए जाएंगे। ऐसे में व्यवस्था को बनाकर रखें।

कोरोना मरीजों को सबसे अधिक जरुरत पड़ती है। जिसके चलते कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक दिन में 300 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर लग रहे है। कोरोना के गंभीर 10 से 20 मरीजों को रोजाना अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी न हो, इसलिए जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन की सप्लाई करने वालों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। डीएम अखिलेश सिंह व एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने शारदा नगर स्थित जैन और कलिंगा ऑक्सीजन एजेंसियों का निरीक्षण किया। ऑक्सीजन सप्लायरों से कहा गया कि वह अपने यहां ऑक्सीजन सिलेंडरों को पर्याप्त मात्रा में रखें। ऑक्सीजन की जरुरत पड़ने पर उनसे सिलेंडर लिए जा सकते है। इस दौरान ड्रंग्स इंस्पेक्टर संदीप चौधरी भी साथ रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें