सांगाठेडा में कुत्तों का आतंक से ग्रामीण परेशान
गांव सांगाठेडा में चार मासूम मदरसा छात्रों को पागल कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। गुस्साएं ग्रामीणों ने कुत्ते को मार दिया और अब प्रशासन से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं।...
गंगोह। गांव सांगाठेडा में चार मासूम मदरसा छात्रों को पागल कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया था। हालांकि गुस्साएं ग्रामीणों ने कुत्ते को मौके पर ही मार डाला था। मगर ग्रामवासी अब प्रशासन से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग कर रहे है। जिला पंचायत सदस्य जिशान एडवोकेट, प्रधान तनवीर चौधरी, इनाम प्रधान, गय्यूर फौजी, शहीद, इदरीश, मांगा, अय्यूब, सालीम, मुस्तफा चौधरी आदि का कहना है कि आवारा कुत्तों के आक्रामक होने के कारण बच्चों का घर से निकलना मुश्किल होता जा रहा है। रोजाना कहीं न कहीं कुतों के काटने की घटनाएं हो रही हैं लेकिन, कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। इन लोगों ने कुत्तों को पकड़ने और इनकी नसबंदी कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।