पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे को लेकर गोष्ठी
Saharanpur News - फतेहउल्लाहपुर जाटोवाला में प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 के अंतर्गत एक उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों को योजना के बारे में जानकारी दी गई और पात्र लोगों का सर्वे किया गया। ग्राम...
क्षेत्र के गांव फतेहउल्लाहपुर जाटोवाला में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 के अंतर्गत उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठि में ग्रामीणो को प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी गयी व पात्र लोगो के बारे में जानकारी हासिल की गयी। ग्राम प्रधान बबीता धीमान व प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार धीमान ने लोगो को बताया कि पात्र लोगो के आवास बनाने के लिये गांव गांव में सर्वे कराया जा रहा है। जिसका मकसद सिर्फ पात्र लोगो तक योजना का लाभ पहुंचाना है। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव बिजेन्द्र तोमर, रजनीश गर्ग, पंचायत सहायब अतुल कुमार के अलावा आनन्द धीमान, डा0 सतपाल, सुरेश कुमार, वेदपाल धीमान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।