Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरOne person dies from Corona 19 positive including doctor couple

कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, डॉक्टर दंपत्ति समेत 19 पॉजिटिव

जिले में अभी कोरोना संक्रमण का कहर नहीं थमा है। सोमवार को कोविड अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। जबकि सरसावा सीएचसी प्रभारी व उनकी पत्नी समेत 19 कोरोना पॉजिटिव मिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 4 Aug 2020 03:22 AM
share Share

जिले में अभी कोरोना संक्रमण का कहर नहीं थमा है। सोमवार को कोविड अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। जबकि सरसावा सीएचसी प्रभारी व उनकी पत्नी समेत 19 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, कैराना सांसद और उनकी पत्नी सहित 19 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी कर दी। अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 18 तक पहुंच गया हैं।

अब तक पॉजिटिव मरीज 1144 हो गए। 723 स्वस्थ हो गए। 421 एक्टिव केस शेष बचें हैं।स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन एक हजार से ऊपर लोगों की कोरोना जांच कर रहा है। एंटीजन किट और ट्रून नेट मशीन से कोरोना जांच की जा रही। इसके साथ ही कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज मेरठ भी भेजे जा रहे हैं। सोमवार को कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना से जाटव नगर निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। 19 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव होने पर अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, मृतक व्यक्ति निमोनिया बीमारी से पीड़ित थे। जिसकी वजह से तबीयत में सुधार नहीं हुआ। स्वास्थय कर्मियों को भेजकर शव परिजनों को सौंपा गया। इस तरह से अब तक कोरोना से 18 मौत हो गई हैं।वहीं सोमवार को सरसावा सीएचसी प्रभारी और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गए। इनके साथ ही महानगर में दाल मंडी पुल, सुभाष नगर, शारदा नगर, हकीकत नगर, साउथ सिटी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

देहात क्षेत्रों में पुवारंका, रामपुर मनिहारान, सरसावा में भी कोरोना के मरीज मिले हैं। जिन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

कैराना सांसद व उनकी पत्नी की छुट्टी, बेटा दिल्ली एम्स रेफर

कैराना सांसद प्रदीप चौधरी और उनकी पत्नी की सोमवार को रिपोर्ट निगेटिव आ गई। जिसके बाद उन्हें कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। जबकि बेटे को दिल्ली एम्स रेफर कर दिया। कोरोना को मात देकर घर लौटे सांसद स्वयं बेटे को लेकर दिल्ली एम्स पहुंचे।

राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. डीएस मार्तोलिया ने बताया कि सांसद के बेटे का ऑक्सीजन लेवल ठीक है। फिर भी एहतियात के तौर पर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें