ओपीएस की बहाली तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान
Saharanpur News - सहारनपुर देहरादून रोड पर सिंचाई संघ कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की गई। बीपी रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है और यह बुढ़ापे का एकमात्र...

सहारनपुर देहरादून रोड स्थित सिंचाई संघ कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुरानी पेंशन को बुढ़ापे का एकमात्र सहारा बताकर बहाली की मांग की गई। बुधवार को पुरानी पेंशन बहाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी रावत ने पुरानी पेंशन बहाली का नारा देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारी का हक है। बुढ़ापे का एकमात्र सहारा है। ओपीएस की बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। बैठक से पूर्व बीपी रावत का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विकास धारिया,सुशील कुमार, रविंद्र कुमार, शमीम, विपिन सैनी,नरेश धारिया,गुलाब सिंह, शिव विकास, मोहनपाल, चंद्र पाल, प्रविंदर राणा, नरेंद्र कुमार, तौफीक अहमद, कुलदीप, शकील अहमद, शयाम सुंदर, राजेश कुमार,अनुज और सुरेंद्र आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।