व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे रहे अधिकारी
Saharanpur News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नगर का दौरा करेंगे। उनके दौरे से पहले रविवार को लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग अपने-अपने स्तर से गांव की टूटी...
सरसावा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नगर का दौरा करेंगे। उनके दौरे से पहले रविवार को लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग अपने-अपने स्तर से गांव की टूटी सड़कों की मरम्मत और सफाई कराने में जुटे रहे।
सर्वाधिक कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंटीग्रेटेड कोविड-कमान सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं। सहारनपुर में सोमवार को दौराहै। प्रोटोकॉल के मुताबिक जनपद के एक गांव का निरीक्षण करना है। इसको लेकर डीएम अखिलेश सिंह स्वयं चयनित किए गए गांवों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के आने से पहले लोक निर्माण विभाग सड़क को गड्ढा मुक्त करने में लग गया है। वायुसेना स्टेशन के सामने सड़क पिछले कई माह से जर्जर थी, जिसकी आज लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने मरम्मत कर दी।
सौराना का दौरा कर सकते हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को 1:20 पर सहारनपुर पुलिस लाइन में राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे। वहां से इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद वह सहारनपुर सर्किटहाउस में जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य जनपदों के डीएम से वर्चुअल बैठक करते हुए पत्रकारों से वार्ता करेंगे। उसके बाद वे स्थानीय भ्रमण करेंगे। जिसको लेकर प्रशासन चौकन्ना हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं। कि मुख्यमंत्री सौराना, रूपड़ी गुर्जर, इस्माइलपुर, बलवंतपुर का निरीक्षण कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा चयनित किए गए चारों गांव में साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
कोविड संक्रमितों से भी मिल सकते हैं मुख्यमंत्री
सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद के किसी भी गांव में जाकर कोरोना संक्रमित से मिल सकते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री गांव सौराना में किसी भी एक संक्रमित से मिलकर उसका हाल-चाल पूछ सकते हैं। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग के कर्मचारी गांव में डेरा डाले हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।