गर्भवती महिलाओ की गोद भराई के साथ कार्यक्रम सम्पन्न
Saharanpur News - बेहट में राष्ट्रीय पोषण माह का समापन तहसील सभागार में हुआ। कार्यक्रम में 6 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 6 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। 6 सुपोषित बच्चों को पोषण किट भी वितरित की गई। खंड विकास...
बेहट। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सोमवार को तहसील सभागार में ब्लॉक मुजफ्फराबाद व सढौली कदीम के पोषण माह कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में में दोनों परियोजनाओं से 6 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई 6 माह पूर्ण करने वाले 6 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया तथा 6 सुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित की गई। बैठक में खंड विकास अधिकारी मुजफ्फराबाद द्वारा कार्यत्रियों के पोषण के अंतर्गत किए गए कार्यों की सराहना करने के साथ पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की अपील की गई। सढौली कदीम की बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता भट्ट, मुजफ्फराबाद से सुपरवाइजर निखत परवीन व गायत्री राणा रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।