Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरNursing Students Take Oath at Shri Mata Lata Charitable Hospital Emphasizing Service to Society

छात्रों ने ली जनसेवा की शपथ

बड़ूली स्थित श्रीमती लता चैरिटेबल हॉस्पिटल में नवप्रवेशित छात्रों को शपथ दिलाई गई। चेयरमैन सुनीता चौधरी ने कहा कि नर्सिंग समाज की सेवा का माध्यम है। रीटा शर्मा ने नर्सिंग में रोजगार के अवसरों पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 8 Oct 2024 11:17 PM
share Share

मंगलवार को बड़ूली स्थित श्रीमती लता चैरिटेबल हॉस्पिटल व नर्सिंग कॉलेज में नवप्रवेशित छात्रों को शपथ दिलाते हुए संस्था चेयरमैन सुनीता चौधरी ने कहा कि छात्र नर्सिंग के माध्यम से समाज की सेवा कर सकते हैं, यह सेवा पीड़ित के लिए भगवान का रूप होती है। इसलिए सभी छात्र शपथ लेते हुए लगन के साथ अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज व देश सेवा में अपना योगदान दें। रीटा शर्मा ने कहा कि आज नर्सिंग की शिक्षा ग्रहण कर रोजगार के अपार अवसर है जिसके माध्यम से आप बुलंदियों को छू सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन वर्णिका गुप्ता व मानसी ने किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इस दौरान नीतिका, अनुज कुमार, सौरभ कुमार, संजीत, पारा मलिक, साक्षी, अभिषेक आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें