Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsNursing College Protest Students Clash with Hindu Activists Over Facial Hair Rules

कॉलेज में हिंदू संगठनों का हंगामा

Saharanpur News - एक नर्सिंग कॉलेज में छात्रों ने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि उन्हें दाढ़ी कटवाने और तिलक हटाने का आदेश दिया गया है। कॉलेज प्रबंधन ने इसे नकारते हुए नियमों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 8 May 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
कॉलेज में हिंदू संगठनों का हंगामा

कस्बे के एक नर्सिंग कॉलेज में छात्रों ने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज मे दाढ़ी कटवाने, तिलक हटवाने और कलवा खुलवाने पर ही कॉलेज आने का फरमान सुनाया गया है। उधर, आरोपों को नकारते हुए कॉलेज प्रबंधन ने कहाकि कॉलेज में दाढ़ी कटवाकर आने का नियम है जो छात्र दाढ़ी में आए थे उन्हें दो दिन पहले नोटिस जारी किया गया था। हंगामे के दौरान एक छात्रा के धार्मिक नारा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नर्सिंग कॉलेज पहुंचे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप है किएक शिक्षक ने छात्रों को दाढ़ी कटवाने, तिलक हटवाने और कलावा खोलने के लिए कहा है।

छात्रों ने विरोध किया तो उन्हें कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया। कॉलेज में कार्यकर्ताओं औश्र छात्रों ने हंगामा किया। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया। आरोप है कि पुलिस कार्यकर्ताओं को समझा ही रही थी कि इसी दौरान एक छात्रा ने धार्मिक नारा लगा दिया, छात्रा के धार्मिक नारा लगाने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बिफर गए। कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रबंधन से छात्रा को निष्कासित करने की मांग की। कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा के नारे लगाने की घटना से इनकार किया। इसके चलते कॉलेज में घंटों हंगामा चला। पुलिस ने समझा-बुझाकर कार्यकर्ताओं को शांत किया। इस दौरान विहिप जिला प्रमुख दिग्विजय पंडित, हरीश कौशिक, पावन कौशिक, पंकज, विनीत चौधरी, आकाश चौधरी, हिमांशु आदि मौजूद रहे। वहीं मामले में कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कॉलेज में छात्रों के दाढ़ी कटवाकर आने का नियम है, कुछ छात्र दाढ़ी में आए थे, उन्हें दो दिन पहले नोटिस जारी किया गया था। कॉलेज में छात्रा ने धार्मिक नारा नहीं लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें