एनएसएस ईकाई सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू
Saharanpur News - गंगोह हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की एनएसएस ईकाई ने प्राथमिक पाठशाला कुतुबखेडी में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान स्वयं सेवकों ने गांव में जागरूकता रैली निकाली और स्वच्छता के...
गंगोह हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की एनएसएस ईकाई सात दिवसीय विशेष शिविर प्राथमिक पाठशाला कुतुबखेडी में आयोजित शिविर के लिए प्रबंधक योगेश गर्ग एवं प्रधानाचार्य विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया। कुतुब खेडी में पहुंचकर स्वयं सेवकों ने गांव में एक जागरूकता रैली निकाली। रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रेमनाथ ने किया। रैली की शुरुआत ग्राम प्रधान सुशील कुमार एवं प्राथमिक पाठशाला प्रधानाध्यापक अमरनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। प्राथमिक पाठशाला की शिक्षिकाओं सुमन, पूनम शिवानी चैधरी, उदित शर्मा, प्रवीण कुमार, मुकेश देवी, संगीता देवी तथा पुलिसकर्मी जिस्टरपाल एवं वीरेंद्र कुमार आदि रहे। इसके बाद स्वयंसेवकों ने पूरे गांव में स्वच्छता सम्बन्धी नारे लगाते हुए मार्च निकाला। कनिका, कशिश ,परी ,तनीषा ,मेघा ,आरती, वंशिका ,राशि ,कोमल ,प्रिया आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।