Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरNow information of Kovid patients will be taken at the block level

अब ब्लॉक स्तर पर ली जाएगी कोविड मरीजों की जानकारी

कमिश्नर एवी राजमौलि ने कहा कि ब्लॉकस्तर पर ही सभी मरीजों की जनकारी ली जाए। इसके लिए उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर कोविड कंट्रोल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 22 May 2021 03:53 AM
share Share

कमिश्नर एवी राजमौलि ने कहा कि ब्लॉकस्तर पर ही सभी मरीजों की जनकारी ली जाए। इसके लिए उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर कोविड कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुविधा केन्द्रों (सी.एस.सी.)के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों, अनपढ़ श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के कोविड-19 के टीकाकरण के लिए आनलाईन पंजीकरण कराए।

कमिश्नर ने शुक्रवार को उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारी, चिकित्सा अधिकारियों और सैक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने कहा कि कर रहे थे। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि मलिन बस्तियों में साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि बरसात हो जाने से कही भी जल भराव की समस्या न होने पाये। इसके लिए अभियान चला कर ऐसे स्थानों को चिन्हित कर जल भराव की समस्या से निदान दिलाया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नगर में सैनेटाइज करने के साथ ही फागिंग और एण्टी लार्वा का छिड़कावा निरंतर जारी रखा जाए। शमसान घाटों पर अंतिम संस्कार करने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए।

कमिश्नर ने कहा कि एवी राजमौलि ने निर्देश दिये कि प्रत्येक चिकित्सालय पर उपलब्ध ऐम्बुलेंस हर समय सुचारू रूप से क्रियाशील रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि कोविड मरीजों के लिए समर्पित एम्बुलेंस के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को लाने और ले जाने वाली एम्बुलेंस भी 24 घण्टे क्रियाशील रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए पहले ही अगले दिन का प्लान तैयार कर लिया जाए जिससे केन्द्रों पर भीड न हो। जिन केन्द्रों पर 45 वर्ष की आयु से ऊपर वाले लाभार्थियों को दूसरी डोज लगनी है वहां एक डिस्पले बोर्ड लगाया जाए जिससे 18 से 44 आयुवर्ग के लाभार्थि वहां एकत्र होकर भीड न करें। उन्होने कहा कि टीकाकरण, स्क्रीनिंग, मेडिकल किट वितरण में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें