Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsNow Ayushman card is golden card

अब गोल्डन कार्ड हुआ आयुष्मान कार्ड

Saharanpur News - शासन ने अब गोल्डन कार्ड का नाम बदलकर आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है। पात्र लाभार्थी और परिवार के आयुष्मान कार्ड सीधे उनके घर पहुंचेंगे। साथ ही कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 4 March 2021 05:10 PM
share Share
Follow Us on

शासन ने अब गोल्डन कार्ड का नाम बदलकर आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है। पात्र लाभार्थी और परिवार के आयुष्मान कार्ड सीधे उनके घर पहुंचेंगे। साथ ही कार्ड निशुल्क बनाए जाएंगे। सीएचसी पर भी कार्ड बनाए जा सकेंगे। पूर्व में आयुष्मान कार्ड को बनवाने के लिए 30 रुपये देने पड़ते थे।

जिले में अब तक 1.60 लाख से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। अब शासन ने 10 मार्च से 24 मार्च तक गांव-गांव जाकर विशेष कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा है।

सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि हर लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। अभियान में लक्षित परिवारों को योजना के प्रति जागरुक करते हुए आयुष्मान कार्ड शिविर तक लाने और उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें