बदमाशों का नहीं लगा सुराग, पुलिस के खाली हाथ
Saharanpur News - जिले में लगातार हो रही लूट की वारदातों का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पा रही है। दो दिन में लूट की कई वारदात हुई, लेकिन पुलिस अभी तक बदमाशों का...
जिले में लगातार हो रही लूट की वारदातों का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पा रही है। दो दिन में लूट की कई वारदात हुई, लेकिन पुलिस अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई। उधर, एसएसपी ने पुलिस टीमों को जल्द से जल्द वारदातों का खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया है।
थाना बेहट और चिलकाना में पिछले दो दिन में लूट की तीन वारदात हुइ्र। बेहट में बदमाशों परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। वहीं शुक्रवार रात को चिलकाना में भी पशु व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर ढाई लाख रुपये की लूट की थी। साथ ही एक कबाड़ी से भी करीब एक लाख रुपये बदमाशों ने लूट लिए थे। एक के बाद एक हुई अपराधिक घटनाओं के बाद जिले में खलबली मची हुई है। एसएसपी ने घटनाओं का खुलासा करने को तीन टीमें लगाई है। लेकिन, अभी तक पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई। एसएसपी डॉ. एस चनप्पा का कहना है कि टीमों को लगाया गया है। जल्द ही वारदातों का खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।