शोषित समाज के उत्थान को संवैधानिक यात्राः निषाद
Saharanpur News - नकुड़ में निषाद पार्टी द्वारा आयोजित संवैधानिक अधिकार यात्रा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में यात्रा गंगोह के लिए रवाना हुई। यूपी सरकार के कैबिनेट...
नकुड़। निषाद पार्टी द्वारा मछुआ व अन्य वंचित और शोषित समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की लिए आयोजित संवैधानिक अधिकार यात्रा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में रथ यात्रा दूसरे दिन देर शाम नकुड़ से गंगोह के लिए रवाना हुई। रविवार को रामलीला प्रांगण में यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि संवैधानिक अधिकार यात्रा विकास की मुख्यधारा से पिछड़ी जातियों के उत्थान को लेकर संकल्पित है। जिसके अंतर्गत सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ आमजन, गरीब व पिछड़े तबके को प्राथमिकता के आधार पर मिल सके। कहा कि यात्रा निकालने का उद्देश्य प्रदेश के निषाद, कश्यप समेत अन्य 17 पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में प्रदेश की निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद, कश्यप समेत अन्य जातियों के साथ भेदभाव किया गया था। आरएनईपी के जिलाध्यक्ष जसवीर कश्यप सहित सभी कार्यकर्ताओ ने डॉ. संजय निषाद का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।