Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरNewly elected village head ran a cleanliness drive in the village

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने गांव में सफाई अभियान चलाया

नकुड़ ब्लॉक के गांव जाफरपुर रनियाली के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मो. नाज़िम ने देश को एक नई दिशा और कोरोना जैसी महामारी को मात देने के लिए गांव की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 11 May 2021 03:22 AM
share Share

खेड़ा अफगान। नकुड़ ब्लॉक के गांव जाफरपुर रनियाली के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मो. नाज़िम ने देश को एक नई दिशा और कोरोना जैसी महामारी को मात देने के लिए गांव की नाले नालियों की साफ-सफाई करा स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमे ग्राम प्रधान ने गांव में प्रधान निवार्चित होने के बाद सर्वप्रथम स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कराई। जिससे ग्राम प्रधान की पूरी ग्राम पंचायत में सराहना हो रही हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि वह प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा की वह आगामी होने वाले सपथ ग्रहण पर अपनी ग्राम पंचायत की सफाई और सुंदर सुशील बनाने के लिए संकल्प लेंगे। ग्राम प्रधान ने लोगो से भी आग्रह किया है कि वह अपना फर्ज निभा अपने आसपास साफ सफाई रखे। ग्रामीणों को जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि गंदगी न फैलाए इससे बीमारियां फैलती है। स्वच्छ भारत और सुंदर भारत का सपना तभी साकार होगा जब सब जगह सफाई होगी।उन्होंने लोगो से कहा की कोरोना महामारी इस वक्त हमारे चारो ओर पैर पसार रही है सभी कोविड नियमो का पालन करे मास्क सेनिटाइजर का प्रयोग कर घर मे रहे अपने आप सुरक्षित रहे औरों को सुरक्षित रहने दे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें