Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsNew Police Post Proposed to Curb Illegal Sand Mining at Yamuna s Naimajra Ghat

अवैध रेत खनन रोकने को नाईमाजरा घाट पर खुलेगी पुलिस चैाकी

Saharanpur News - गंगोह यमुना के नाईमाजरा घाट पर अवैध रेत खनन को रोकने के लिए नई पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है। एसडीएम संगीता राघव ने खनन अधिकारियों के साथ स्थल का दौरा किया और अवैध खनन करने वालों को कानूनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 1 Jan 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on

गंगोह यमुना के नाईमाजरा घाट से होने वाले अवैध रेत खनन की रोकथाम के लिए नई पुलिस चैकी खोलने का प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है। जबकि एसडीएम नकुड संगीता राघव ने त्वरित प्रभाव से कोतवाली गंगोह प्रभारी रोजन्त त्यागी को डायल-112 गाड़ी की तैनाती के निर्देश दिए है।

अवैध खनन की लगातार मिलने वाली शिकायतों के चलते एसडीएम नकुड़ संगीता राघव ने खनन अधिकारी, परिवहन अधिकारी व पुलिस अधिकारियों के साथ नाईमाजरा घाट का दौरा किया। मौके पर कुछ बुग्गियों के द्वारा यमुना से अवैध रुप से रेत खनन किया जा रहा था। एसडीएम व पुलिस को देखते ही वे लोग रेत पलट कर भाग खड़े हुए। कुछ लोग यमुना पार कर भाग गये। एसडीएम ने अवैध रेत खनन करने वालों को रेत खनन न करने की चेतावनी देते हुए कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें